Search This Blog

Sunday, May 27, 2018

लिंग निर्धारण

एकलिंगी जीवों में नर तथा मादा जनन अंग अलग - अलग जन्तुओं में होते हैं । नर तथा मादा में लिंग भेद होता है । 
एकलिंगी जीवों के लिंग भेद प्रक्रिया के भेद में मैक्लंग ने लिंग निर्धारण का गुणसूत्रवाद दिया । इसके अनुसार लिंग का निर्धारण गुणसूत्रों पर निर्भर करता है तथा इसकी वंशागति मेण्डेल के नियमों के अनुसार होती है ।
लिंग गुणसूत्र का निर्धारण सिद्धान्त सी. ई. मैक्लंग ने सन् 1902 में दिया था । इसके अनुसार प्राणियों में दो प्रकार के गुणसूत्र पाये जाते हैं -
(1) समजात गुणसूत्र 
(2) लैंगिक गुणसूत्र या एलोसोम 
सभी जीवों में गुणसूत्रों की संख्या निश्चित होती है , जिसे  2 X से प्रदर्शित करते हैं । इनमें से दो गुणसूत्र लैंगिक गुणसूत्र होते हैं । 
लैंगिक गुणसूत्र दो प्रकार के होते हैं - X तथा Y । कुछ जन्तुओं में एक लिंग में दोनो लैंगिक गुणसूत्र समान होते हैं तथा दूसरे लिंग में लिंग गुणसूत्र असमान होते हैं। 

लिंग निर्धारण की XY विधि :- इस विधि में मादा के दोनों लैंगिक गुणसूत्र XX होते हैं तथा नर नर में एक लैंगिक गुणसूत्र X तथा दूसरा Y होता है। मादा में जब अण्डजनन होता है , तब सभी अण्डाणुओं में एक अगुणित सैट दैहिक गुणसूत्र का तथा एक X लैंगिक गुणसूत्र होता है (A + X) । इस प्रकार सारे अण्डाणु समान होते हैं । अत: मादा को समयुग्मकी कहते हैं । इसके विपरीत नर में शुक्राणुजनन के समय कुछ शुक्राणुओं में एक सैट दैहिक गुणसूत्रों का तथा Y गुणसूत्र (A + X or A + Y) होते हैं । इस प्रकार दो प्रकार के शुक्राणुओं का निर्माण होता है । लगभग 50% शुक्राणु A + X तथा 50%  A + Y गुणसूत्रों वाले होते हैं । अत: नर को विषमयुग्मजी कहते हैं । 
निषेचन के समय यदि A + Y शुक्राणु का समेकन अण्डाणु के साथ होता है , तब नर संतान पैदा होती है । यदि अण्डाणु के समेकन A + X शुक्राणु के साथ होता है , तथा मादा सन्तान पैदा होती है । यह केवल संयोग है कि कौन से शुक्राणु का समेकन अण्डाणु के साथ हो । इसी के आधार पर सन्तान लिंग निर्धारण होता है । 
लिंग निर्धारण की यह विधि मनुष्य में पायी जाती है । स्त्रियों की गुणसूत्र संख्या 44 + XX होती है । पुरुषों की गुणसूत्र संख्या 44 + XY होती है । इस प्रकार इस विधि के अनुसार सन्तानों में लिंग निर्धारण के लिए पिता उत्तरदायी है ।     




No comments:

Post a Comment

Wild life acts by Dr. Pankaj Kumar Joshi

The  Indian Forest Act, 1927 The  Indian Forest Act, 1927  was largely based on previous Indian Forest Acts implemented under the  Briti...